Rojgar Sangam Yojana क्या है? जाने पात्रता, दस्तावेज़ और आवेदन प्रक्रिया

Pankaj Sahu
5 Min Read
rojgar sangam yojana

Rojgar Sangam Yojana : उत्तर प्रदेश की राज्य सरकार के द्वारा शिक्षित और बेरोजगार युवाओं को वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए रोजगार संगम योजना को शुरू किया है। इस योजना के तहत 12वीं पास से लेकर स्नातक पास के बेरोजगार युवाओं को हर महीने 1000 से 1500 रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी।

यदि आप भी रोजगार संगम योजना के तहत आर्थिक सहायता लेना चाहते हैं, तो इसके लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। इसके लिए उत्तर प्रदेश सरकार की आधिकारिक वेबसाइट https://sewayojan.up.nic.in/ पर जाना होगा। इस लेख में Rojgar Sangam Yojana के बारे में विस्तार से जानकारी जैसे – रोजगार संगम योजना क्या है? पात्रता, आवश्यक दस्तावेज़ और आवदेन प्रर्किया के बारे में बता रहे है।

Rojgar Sangam Yojana

योजना का नामरोजगार संगम योजना
किसने शुरू कीउत्तर प्रदेश सरकार द्वारा
विभाग का नामसेवायोजन विभाग उत्तर प्रदेश
लाभार्थीराज्य के शिक्षित बेरोजगार युवा
उद्देश्यबेरोजगार युवाओं को मासिक आर्थिक सहायता प्रदान करना
भत्ता राशि1000 से 1500 रुपए प्रतिमाह
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन, ऑफलाइन
आधिकारिक वेबसाइटhttps://sewayojan.up.nic.in/

रोजगार संगम योजना क्या है?

उत्तर प्रदेश राज्य में शिक्षित बेरोजगारों की दर बढ़ती जा रही है, जिसको देखते हुए राज्य सरकार ने रोजगार संगम योजना को शुरू किया है। इस योजना के जरिये शिक्षित युवाओ को शैक्षिक योग्यता के अनुसार आर्थिक सहायता प्रदान करना है। इस से युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने और उन्हें आर्थिक रूप से मजबूत बनाने में मदद मिलेगी।

जब तक युवाओ को अच्छा रोजगार नहीं मिल जाता तब तक उन्हें सरकार की इस योजना का लाभ मिलेगा। संगम बेरोजगार योजना के अंतर्गत 70000 से भी अधिक जिलों के युवाओं को सरकार द्वारा रोजगार दिया जाएगा। इस योजना का लाभ लेने के लिए रोजगार संगम पोर्टल पर जाके आवेदन करना होता है।

रोजगार संगम योजना के लिए पात्रता

उत्तर प्रदेश की रोजगार संगम योजना में आवेदन करने के लिए पात्रता को पूरा करना जरुरी है। युवक जो रोजगार संगम योजना के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उनके पास निम्नलिखित पात्रताओं का होना जरुरी है।

  • उम्मीदवार उत्तर प्रदेश का मूल निवासी होना चाहिए।
  • उम्मीदवार की आयु 18 वर्ष से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
  • उम्मीदवार 12वीं पास से लेकर स्नातक पास तक का होना चाहिए।
  • उम्मीदवार को किसी भी सरकारी या गैर-सरकारी संस्थान में नौकरी नहीं करनी चाहिए।
  • रोजगार संगम योजना का आवेदन कैसे करें

आवश्यक दस्तावेज

  • उम्मीदवार का आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र
  • शैक्षणिक योग्यता का प्रमाण पत्र
  • बैंक खाता विवरण
  • मौजूद मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो

योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें

  • आवेदक को सबसे पहले रोजगार संगम योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • वेबसाइट पर “नया अकाउंट” के विकल्प पर क्लिक करें।
  • आवश्यक जानकारी भरें और सबमिट करें।
  • आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा।
  • OTP दर्ज करें और अपना अकाउंट बना लें।
  • अब आपको “जॉब सीकर” के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • आवश्यक जानकारी भरें और सबमिट करें।
  • आपका रजिस्ट्रेशन हो जाएगा।

Rojgar Sangam Form कैसे भरें और डाउनलोड करें

रोजगार संगम योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन करना होता है। ऑफलाइन आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट से फॉर्म को डाउनलोड कर सकते है। इसके लिए नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करना होगाः

  • सबसे पहले रोजगार संगम यूपी की साइट https://sewayojan.up.nic.in/ पर विजिट करें।
  • साइट के ओपन होने के बाद आपको टॉप पर डाउनलोड फॉर्म (Download Form) का ऑप्शन दिखाई देगा।
  • अब आपके सामने एक फॉर्म खुल जाएगा। जिसमे चरित्र प्रमाण पत्र और सेवाप्रदाता के पंजीकरण हेतु आवेदन पत्र दिखाई देगा।
  • फॉर्म खुलने के बाद ऊपर दायीं तरफ कोने में डाउन ऐरो का आइकन दिखाई देगा, जिसको अपने फ़ोन या मोबाइल में डाउनलोड कर सकते है।
  • इसके बाद फॉर्म को प्रिंट करा लें और सभी जानकारी दर्ज करने के बाद जमा कर दें।

रोजगार संगम योजना एक महत्वपूर्ण योजना है जो खास कर बेरोजगार युवाओं के लिए शुरू की गई है। इस योजना के अंतर्गत चयनित युवाओं को कौशल प्रशिक्षण प्रदान करने के साथ आर्थिक सहायता भी दी जा रही है। यह योजना युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *