महीने के 1 लाख रुपये कैसे कमाए? हर महीने में 1 लाख कमाने के तरीके

Neha Arya
7 Min Read
Ek Mahine me 1 Lakh Kaise Kamaye

हर कोई अच्छा पैसा कमाना चाहता है, जिस से उसे आर्थिक सुरक्षा और समृद्धि का अनुभव हो. वैसे तो पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके है, लेकिन आज हम आपको कुछ ऐसे तरीको के बारे में बता रहे है जिसके जरिये बहुत ही आसानी से महीने के 1 लाख रूपए कमा (Ek Mahine me 1 Lakh Kaise Kamaye) सकते है.

हम यहाँ पर कुछ ऐसे earning tips के बारे में बता रहे है, जिसके जरिये आसानी से महीने के 1 लाख रूपए तक कमा सकते है. आमतौर पर सरकारी जॉब करने वालो की सैलरी 25000 से 50000 के बीच में होती है. ऐसे में अगर आप की एक लाभ रूपए कमाना कहते है तो आपको आसान तरीको के बारे में बता रहे है।

1 महीने में एक लाख कैसे कमाए?

1 महीने में एक लाख कैसे कमाएऔसत आय
ऑनलाइन गेमिंग₹5,000 – ₹50,000
सोशल मीडिया₹10,000 – ₹50,000
शेयर बाजार में निवेश₹15,000 – ₹60,000
ड्रॉपशीपिंग₹20,000 – ₹70,000
यूट्यूबर₹25,000 – ₹80,000
एफिलिएट मार्केटिंग₹15,000 – ₹60,000
डिजिटल मार्केटिंग₹30,000 – ₹70,000
ई-कॉमर्स स्टोर₹20,000 – ₹75,000
फ्रीलांसिंग₹15,000 – ₹50,000
ऑनलाइन ट्यूशन₹20,000 – ₹60,000
ब्लॉगिंग₹10,000 – ₹40,000
डाटा एंट्री₹10,000 – ₹30,000

How to earn 1 lakh per month? 1 लाख रूपये महीने कैसे कमाए

Internet के जरिये कोई भी व्यक्ति आसानी से महीने के एक लाख रूपए कमा सकता है. वर्तमान में Online Teaching, Consultant, Gaming या Business Partner के माध्यम से बहुत से लोग हर महीने अच्छा पैसा कमा रहे है. लेकिन इसके लिए कड़ी म्हणत करना भी जरुरी है तभी आप एक महीने में इतना पैसा कमा सकते है।

ऑनलाइन गेमिंग से पैसे कैसे कमाएं

आज के समय में Gaming खेल कर पैसे कमाना बहुत ही प्रभावी तरीका भी बन गया है। ऐसे बहुत से App है जहा पर गेम को जीतने पर पैसे मिलते है, जिसमे लूडो एक अच्छा विकल्प हो सकता है। सबसे ख़ास बात की यह बहुत ही आसान तरीका है और इसमें कमाई भी अच्छी होती है। इसके साथ ही बहुत से अन्य गेम भी जिनके द्वारा event का आयोजन किया जाता है। इन इवेंट में जीतने वाले खिलाड़ी को इनामी राशि मिलती है, हर महीने Game Compition होते रहते है।

ब्लॉग बना कर कमाए लाखो रूपए

Blog एक ऐसा तरीका है जिससे जरिये आसानी से 1 lakh per month earning कर सकते है. इसके लिए एक अच्छे Topic पर Blog Create करना होगा. इसके साथ ही नियमित रूप से content को पब्लिश करना होता है। अगर आप User Search को ध्यान में रखते हुए कंटेंट लिखेंगे तो Blog पर traffic आने लगेगा। जब आपके ब्लॉग पर अच्छा ट्रैफिक आने लगेगा तो आसानी से महीने के 1 Lakh रूपए कमा सकते है.

क्रिप्टोकरेंसी में निवेश करके

एक महीने में लाखो रूपए कमाना चाहते है तो क्रिप्टोकरेंसी में निवेश करना एक बेहतर विकल्प हो सकता है. आज के समय में क्रिप्टो करेंसी का चलन तेजी से बढ़ रहा है, जिस वजह से बहुत से लोग इसमें निवेश कर रहे है. ऐसे बहुत से लोग है, जो क्रिप्टोकरंसी के माध्यम से 1 महीने में आसानी से एक लाख रूपए कमा रहे है।

ये रहे सबसे लोकप्रिय क्रिप्टो कॉइन:

  • Bitcoin (BTC)
  • Ethereum (ETH)
  • Binance Coin (BNB)
  • Litecoin (LTC)
  • Solana (SOL)
  • Polygon (MATIC)
  • Uniswap (UNI)
  • Pancake Swap (CAKE)
  • Fantom (FTM)
  • Mina Protocol (MINA)

ऐसे में अगर आपको Crypto Trading की अच्छी जानकारी है तो अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं. क्रिप्टो ट्रेडिंग के जरिये निवेश करने के लिए जानकारी होना बहुत जरुरी है, क्युकी इसके Crypto Currency के दाम काफी तेजी से ऊपर और निचे जाते है। सही समय पर निवेश करते है तो अच्छा मुनाफा होगा।

यूट्यूब के जरिये कमाए लाखो

आज के समय में YouTube पर video बना कर महीने के लाखो रूपए कमा रहे है. ऐसे कई youtuber है जो की हर महीने millions में एअर्निंग कर रहे है, जिसमे Bhuvan Bam, Amit Badana, The Mridul शामिल है. YouTube में blogging की तुलना में बहुत कम रिस्क है. YouTube पर किसी topic पर वीडियो बनाना होता है, जिसको पब्लिश करना होता है। जब दर्शक अपने वीडियो को देखते है तो earning होती है।

YouTube income बहुत से कारणों पर निर्भर करती है, जैसे अपने channel पर हर महीने कितने views आ रहे है, इसके साथ आप किस topic पर वीडियो बना रहे है। अगर आप Youtube से 1 lakh per month earn करना है तो आपको चैनल पर कम से कम 3 million views हर महीने लाने होंगे.

शेयर बाजार में निवेश करे

अगर आपके पास निवेश करने के लिए पैसा है तो शेयर बाजार के जरिये भी महीने के एक लाख रूपए कमा सकते है. यह एक सबसे अच्छा तरीका है, जिसमे पैसे के जरिये अच्छे शेयर को खरीदना होता है, जिसके बाद Share Price बढ़ने पर बेच कर मुनाफा प्राप्त कर सकते है। इस तरह से 1 Month में आसानी से एक लाख रूपए कमाया जा सकता है.

हालाँकि इसके लिए आपके पास अच्छा पैसा होना जरुरी है, तभी आप अच्छा रिटर्न प्राप्त कर सकते है. इसके साथ ही शेयर मार्किट में भी अच्छे से जानकारी होना जरुरी है, तभी आप को मुनाफा प्राप्त होगा।

वेबसाइट के नवीनतम अपडेट के लिए Minidea को Visit करते रहे साथ ही Facebook पर Follow करे। जहा पर आपको डिजिटल मार्केटिंग और SEO से जुड़े updates मिलते रहेंगे।

Share This Article
Hello, friends मेरा नाम Neha Arya, Minide.co.in में Author & Co-founder हूँ. आप हमारे ब्लॉग को पढ़ते रहिये हम आपको नई - नई जानकारी उपलब्ध करते रहेंगे।
Leave a comment