PPI Full Form in Hindi – पीपीआई का फुल फॉर्म क्या है

Neha Arya
5 Min Read
PPI Full Form in Hindi

PPI Full Form in Hindi : आज के समय में हम अपने दैनिक जीवन में बहुत सारे शार्ट शब्द बोलते है। जिनका full form बहुत से लोगो को पता भी नहीं होता। इस लेख में PPI Full Form के बारे में बता रहे है। लगभग सभी इंडस्ट्री में इसका फुल फॉर्म भी अलग होता है।

PPI Full For की बात करे तो Technology से लेकर Medical में इसका इस्तेमाल होता है। इसका इस्तेमाल अमरौर पर Mobile Industry में किया जाता है। जब भी हम किसी फ़ोन को खरीदते है तो उसका PPI जरूर चेक करते है।

किसी भी फ़ोन में उसका कैमरा मेगापिक्सल में मापा जाता है, जिस से पता चलता है की Picture Quality कितनी अच्छी है। जितना अधिक मेगापिक्सल होगा पिक्चर क्वालिटी उतनी अच्छी रहेगी. आज के लेख में पीपीआई का फुल फॉर्म क्या होता है इसके बारे में विस्तार से बता रहे है।

पीपीआई का पूरा नाम क्या है

ज्यादातर लोगो को PPI के बारे में जानकारी नहीं होती है। मोबाइल खरीदते समय कैमरा को मेगापिक्सल में माप कर मोबाइल को खरीद लेते है। लेकिन उसकी पिक्चर क्वालिटी के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं लेते। किसी भी पिक्चर की Quality उसके Pixle पर निर्भर करती है।

PPI का फुल फॉर्म Pixel Per inch है.

इसका हिंसी में पूरा नाम पिक्सेल पर इंच होता है इसका हिंदी अर्थ होता है पिक्सेल प्रति इंच है। जितना अच्छी pixle quality रहेगी, उतना ही image अच्छी दिखेगी। अच्छी क्वालिटी वाली तस्वीरों के लिए 300 पिक्सेल प्रति इंच की जरुरत होती है।

कंप्यूटर के मॉनिटर में भी पिक्सल का सबसे ज्यादा महत्त्व होता है। अधिक पिक्सल होने की वजह से हम सभी कॉम्पटर के सामने बैठकर काम कर लेते है। इसके साथ टेलीविज़न डिस्प्ले में भी PPI होता है।

PPI Full Form In Medical

मेडिकल की भाषा में PPI का फुल फॉर्म – Proton pump inhibitors होता है। ये विवेश प्रकार की दवाये होती है जिनका इस्तेमाल पेट के एसिड की मात्रा को कम करने के लिए किया जाता है।

Other PPI Full Form in Medical

TermFull Form Field
PPIProtein Protein interactionsMedical / Biochemistry
PPIPotash & Phosphate InstituteMedical
PPIPlanetary Plasma InteractionsMedical
PPIPatient Package Insert (judged)Medical

बैंकिंग क्षेत्र में PPI क्या होता है

PPI (Prepaid Payment Instrument) एक वित्तीय उपकरण है। साधारण शब्दों में कहे तो ये एक तरह का वॉलेट है, जिसमे पहले से पैसे डाल कर रखे जा सकते हैं। जिसके बाद इस पैसे से वस्तुए और सेवाएं खरीदी जा सकती है। इसके साथ आप अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को पैसे भी भेज सकते है।

PPI Full Form In Business

TermFull Form Field
PPIProducer Price IndexBusiness
PPIPre-Purchase InspectionBusiness
PPIPulp & Paper IndustryBusiness
PPIProperty Price IndexBusiness
PPIPublic-Private InvestmentBusiness
PPIProduction Price IndexBusiness (South Africa)
PPIPulp & Paper InternationalBusiness (magazine)
PPIPublic Private InfrastructureBusiness
PPIPay Per InstallBusiness
PPIPermanent Partial ImpairmentBusiness (worker’s compensation)
PPIPeter Pan IndustriesBusiness (Newark, NJ)
PPIPre-Provision IncomeBusiness (Finance)
PPIProcess Performance IndicatorBusiness (Evaluation Tool)
PPIPhysician Preference ItemBusiness (Medical Devices)
PPIProject Partners InternationalBusiness (Australia)
PPIPrimex Physics InternationalBusiness
PPIPreliminary Product InformationBusiness
PPIPersonal Property InventoryBusiness
PPIProduct Performance IssueBusiness
PPIPampers Parenting InstituteBusiness
PPIPolicy Proof of InterestBusiness (insurance)
PPIPrecision Parts InternationalBusiness LLC
PPIPayroll Personnel InformationBusiness
PPIPremier Property InspectionsBusiness
PPIPreservation & Packing InstructionsBusiness

लगभग सभी जगह पर PPI शब्द का इस्तेमाल किया जाता है। हालाँकि सभी का अर्थ अलग अलग होता है, जिनमे से कुछ के बारे में जानकारी होना जरुरी है। यहाँ पर हमने PPI से जुड़े सभी Ful Form की जानकारी प्रदान की।

निष्कर्ष

आशा करते है की अब तो आप PPI Full Form के बारे में जान ही गए होंगे। उम्मीद है की आपको ये पोस्ट पसंद आई होगी और इस से आपको जरूर कुछ सिखने को मिला होगा।

यदि आप हमारी वेबसाइट के नवीनतम अपडेट प्राप्त करना चाहते हैं, तो Minidea को Subscribe जरूर करे। साथ ही हमें Facebook पर जरूर Follow करे।

Share This Article
Leave a comment