Mobile Ka Lock Kaise Tode – आज के समय मोबाइल हर किसी के लिए बहुत आवश्यक हो गया है। मोबाइल के जरिये किसी को भी कॉल कर सकते है, इसके साथ बहुत सारे कार्यो को भी कर सकते है। इस वजह से ये एक तरह से privet चीज़ है, जिस वजह से बहुत से लोग इसमें Lock लगा देते है। हालाँकि कई बार लोग आपके मोबाइल का पैटर्न लॉक भूल जाते है। जिससे अपने मोबाइल का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे। ऐसे में मोबाइल का पैटर्न लॉक तोड़ने की जरुरत होती है, जिसके बाद ही फ़ोन ओपन होगा।
आज के लेख में हम आपको Mobile ka Lock Kaise Tode, उसके बारे में बता रहे है। लॉक को खोलते समय सावधानी रखना बहुत जरुरी है, जिस से फ़ोन को किसी प्रकार कर नुक्सान ना हो। हम आपको कुछ सरल तरीको के बारे में बता रहे है जिसकी मदद से अपने मोबाइल का पैटर्न लॉक तोड़ सकते हैं।
Mobile Ka Lock Kaise Tode
अगर आपके फ़ोन भी लॉक हो गया है और mobile का इस्तेमाल नहीं कर पा रहे है तो लेख में बताये तरीको से अपने फ़ोन के लॉक को तोड़ सकते है।
पैटर्न को याद को याद करने की कोशिश करे
अगर आपका फ़ोन लॉक हो गया है या फिर pattern भूल गय्ये है तो उसको याद करने की कोशिश करे। अगर फिर भी याद नहीं आ रहा है तो अपने मोबाइल का फैक्टरी रीसेट कर सकते हैं। इसमें आपके फ़ोन का सारा डाटा डिलीट हो जायेगा और फ़ोन पूरी तरह से reset हो जायेगा।
एंड्रॉइड डिवाइस मैनेजर
अगर आपके फ़ोन में एंड्रॉइड डिवाइस मैनेजर active है तो उसका उपयोग करके अपने मोबाइल का पैटर्न लॉक तोड़ सकते है। इसके लिए आपको leptop या desktop के जरिये login करना होगा। जिसके बाद आपको उसमे से Lock विकल्प का चयन करना होगा, जिसके बाद अपने pattern lock को reset कर सकते है।
मोबाइल सर्विस सेण्टर
यदि आपको Mobile Pattern Lock तोड़ने में परेशानी आ रही है तो service center में जाके इसको fix करवा सकते है। इसके लिए आपको कुछ पैसे देने होंगे और मोबाइल को भी service center ले जाना होगा।
FAQs
फ़ोन का लॉक तोडना संभव है। Android के सभी फ़ोन में Factory Reset करके Pattern Lock को तोड़ सकते है।
पैटर्न लॉक के जरिये अपने मोबाइल को लॉक कर सकते है, जब भी आपको फ़ोन का इस्तेमाल करना होगा तो patter के जरिये मोबाइल को ओपन करना होगा।
स्मार्टफोन में Pin Lock, pattern Lock के साथ साथ Finger Print और Face Lock भी होता है। अपनी जरुरत के अनुसार किसी भी प्रकार के लॉक का इस्तेमाल कर सकते है।
निष्कर्ष
व्यक्तिगत सुरक्षा के साथ साथ मोबाइल की सुरक्षा करना भी बहुत जरुरी है। इसके लिए अपने फ़ोन में Pattern Lock या Password को लगते है, जिस से कोई भी फ़ोन का इस्तेमाल न कर सके।
बहुत से लोग अपने मोबाइल को सुरक्षित रखना चाहते हैं, तो आपको उस पर एक मजबूत पासवर्ड लगाना चाहिए जो आसानी से तोड़ा नहीं जा सकता। इसके साथ अपने मोबाइल के सुरक्षा सॉफ्टवेयर को समय समय पर update करते रहे।
आज के लेख में हमने आपको मोबाइल का पैटर्न लॉक कैसे तोड़े, इसके बारे में विस्तार से बताया। अगर आपको ये लेख पसंद आया तो अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करे।
SEO And Digital Marketing Tips पाने के लिए या फिर Blogging में सक्सेसफुल होने के लिए आप हमारे ब्लॉग Minidea को सोशल मीडिया Facebook पर जरूर फॉलो करें धन्यवाद।