Satta Matka Kaise Khele : इंटरनेट के आने की वजह से हर कोई इसकी मदद से पैसा कमा रहा है। जिसमे सट्टा मटका सबसे अधिक पॉपुलर तरीका है। ये खेल 90 के दशक में ज्यादा खेला जाता रहा है आज के समय में भी लाखो लोग हर रोज इसमें पैसा लगते है।
अगर आप भी कम समय में ज्यादा पैसे कमाना चाहते है तो मटका खेल कर अपनी किस्मत को आज़मा सकते है। भारत में बहुत से लोग ऑनलाइन सट्टा लगाने वाले गेम को खेल कर अच्छा खासा पैसा कमा रहे है।
हर व्यक्ति कम समय मे ज्यादा पैसा कमाना चाहता है और इसके लिए सभी तरह के काम करता है। वैसे तो मेहनत करके हर कोई पैसा कमाता है, लेकिन बहुत से लोग अपनी किस्मत आजमा कर पैसे कामना चाहते है, उनके लिए सट्टा मटका सबसे अच्छा तरीका है। आज के इस लेख में हम आपको Satta Matka से पैसे कैसे कमाए, इसके बारे में विस्तार से बताने जा रह है।
सट्टा मटका क्या है? Satta Matka in Hindi
सट्टा मटका भारत में बेहद चर्चित एक नंबर आधारित गेम है। इसमें खिलाड़ी 0 से 9 तक की संख्याओं या संख्याओं के समूह (जैसे जोड़ी, पत्ती) पर पैसे लगाते हैं। सट्टा मटका पूरी तरह से किस्मत पर आधारित गेम है। भारत में सट्टा मटका अवैध है, लेकिन फिर भी लोग इसको गुप्त रूप से खेलना पसंद करते है।
मटका जुआ शब्दावली
- मटका: मिट्टी के बर्तन (पहले के समय में लॉटरी नंबर निकालने के लिए इस्तेमाल किया जाता था)
- सिंगल अंक: मटका जुआ में 0 और 9 के बीच कोई भी संख्या
- जोड़ी: 00 और 99 . के बीच दो अंकों की एक जोड़ी
- सिंगल अंक: मटका जुआ में 0 और 9 के बीच कोई भी संख्या
- ओपनिंग पन्ना: ओपनिंग ड्रॉ के दौरान खींचे गए तीन पत्ते
- क्लोजिंग पन्ना: क्लोजिंग ड्रॉ के दौरान खींचे गए तीन पत्ते
- एसपी: सिंगल पट्टी (जैसे, 123)
- डीपी: डबल पट्टी (जैसे, 122)
- टीपी: ट्रिपल पट्टी (जैसे, 333)
- सीपी: साइकिल पट्टी – एक पना में अंतिम दो अंक (जैसे, 146)
- फर्क: एक जोड़ी में संख्याओं के बीच अंतर (उदाहरण के लिए, अगर जोड़ी 69 है, तो फर्क 9 – 6 = 3 है)
- बर्जी: किसी जोड़ी के योग का अंतिम अंक (उदाहरण के लिए, अगर जोड़ी 69, 6 + 9 = 15, जहां 5 बर्जी है)
सट्टा मटका में पैसे कैसे लगाए?
मटका एक बहुत ही आसान खेल है, ये एक तरह की लाटरी है। जिसमे एक नंबर का चयन करके उसपर पैसा लगाना होता है। अगर आपका नंबर सही निकलता है तो लगाए गए पैसे की तुलना में कई गुना पैसे जीत सकते है।
पिछले कुछ वर्षो में Satta Matka की लोकप्रियता बढ़ी है, Computer और Mobile के आने की वजह से उपयोगकर्ता किसी भी स्थान से विभिन्न प्रकार के मटका खेलों को खेल सकते है और उसमे पैसा लगा सकते है।
ऑनलाइन सट्टा लगाने के लिए आप बहुत तरह की वेबसाइट और Apps है, जिसके जरिये कोई भी आसानी से ऑनलाइन सट्टा वेबसाइट पर जाके पैसा लगा सकते है। हालाँकि वेबसाइट का चयन करते समय सावधानी जरूर रखे, जिस से आपका पैसा सुरक्षित रहेगा। इसके साथ नंबर का चयन करते समय भी समझदारी से दाव लगाना चाहिए।
सट्टा गेम खेलने के नियम?
सट्टा खेल, जिसे अक्सर मटका कहा जाता है, ये एक तरह का जुआ ही है। जिसमे इनामी राशि बहुत अधिक होती है। लेकिन इस खेल को खेलने के लिए निर्धारित दिशानिर्देश का पालन करना जरुरी है। आमतौर पर सभी खिलाडी इनका पालन करते है।
- प्रतिभागी को 0 और 99 के बीच में से किसी भी एक संख्या का चयनकरना होगा।
- चयनित नंबर पर खिलाड़ियों द्वारा बेट लगाई जाती है, हर कोई अपनी इच्छा के अनुसार कितना भी पैसा आगा सकते है
- सट्टा मटका के रिजल्ट को हर रोज दो बार निकला जाता है, जो की क्रमश सुबह और शाम निकले जाते है।
- यदि अपने जिस नंबर को चुना है और वही ड्रा के जरिये रिजल्ट में आता है, तो वे सट्टा गेम जीत जाते है।
भारत में ऑनलाइन सट्टेबाजी कैसे करें?
सट्टा बाजार में बहुत तरह के ऑनलाइन मार्किट है, जो की अलग अलग समय पर रिजल्ट प्रदान करते है और इनको खलेने का तरीका भी अलग अलग होता है। भारत में बहुत तरह की सट्टा वेबसाइट है। लेकिन इन सभी में से प्रतिष्ठित, लाइसेंस प्राप्त और स्वीकार्य का चयन करना बहुत ही महत्वपूर्ण है।
रजिस्टर करे : मटका वेबसाइट का चयन करके उसपर पर रजिस्ट्रेशन करना जरुरी है, इसके बाद आपको अपनी व्यक्तिगत जानकारी प्रदान करना होगा। इसके बाद उपयोगकर्ता को User ID और Password को अपनी पसंद के अनुसार चुनकर पंजीकरण करना होगा।
अपने खाते में पैसा जमा करें : किसी भी मटका गेम में दाव लगाने से पहले अपने account के wallet में पैसा जमा करना होगा। ज्यादातर ऑनलाइन सट्टेबाज बैंक हस्तांतरण और ई-वॉलेट के जरिये भुगतान स्वीकार करते है।
अपना पसंदीदा सट्टेबाजी बाजार चुनें : अपने पसंदीदा सट्टा बाजार का चयन करके उसपर पैसा लगा सकते है। जिस पर भी पैसा लगा रहे है उसके बारे में research जरूर करे।
अपनी कमाई वापस लें : मटका में यदि आपके द्वारा चुना गया नंबर सही निकलता है, तो आपको विजेता माना जायेगा। जिससे मिलने वाली राशिओ को आपने बैंक खाते में प्राप्त कर सकते है।
सट्टे मटके का रिजल्ट कैसे देखे? Satta Matka Result
यदि आप सट्टा में पैसा लगा रहे है और उसके रिजल्ट को देखना चाहते है तो ऑनलाइन देख सकते है। ऐसी बहुत ही साइट्स है, जहा पर आपको मधुर, कल्याण, राजधानी, महारानी, श्रीदेवी मॉर्निंग, राजा रानी रिजल्ट, शताब्दी मॉर्निंग, राजश्री जैसे सभी तरह के मटका रिजल्ट (Matka Result) को देख सकते है।
देश में सट्टेबाजी गैर-कानूनी है?
भारत में सट्टा या जुआ खेलना और खिलाना दोनों ही क़ानूनी अपराध है. इसके बावजूद online बड़े पैमाने पर खेला जा रहा है. ये जोखि भरा होता है, लेकिन जल्दी अमीर बनाने के चक्कर में लोग इसको खेलना पसंद करते है. अगर किस्मत ने साथ दिया तो 1 रुपए के 90 रुपए और 10 रुपए पर 900 रुपए की कमाई हो सकती है। सट्टा खेलने वाले अमीर तो कम लेकिन रातों-रात गरीब जरूर हो सकते हैं।
निष्कर्ष
आज के इस लेख में ऑनलाइन सट्टा मटका में पैसे कैसे लगाए, इसके बारे में विस्तार से बताया। आशा करते है की इसके जरिये आपको Online Satta Game खेलने में काफी मदद मिलेगी।
- सट्टा मटका क्या है? पूरा सिस्टम, नियम और नंबर का खेल
- Kalyan Chart को कैसे देखे? कल्याण चार्ट सट्टा मटका से गेम जीते
- Satta Matka Today Lucky Number
- मधुर बाजार क्या है? Madhur Matka को कैसे खेलते है
Disclaimer: दोस्तों, ये लेख सिर्फ आपकी जानकारी के लिए लिखा गया है। यदि आप मटका गेम को खेलते हुए पैसे हार जाते है तो इसमें हमारी कोई भी जिम्मेदारी नही होगी। और साथ ही हम आपको मटका सट्टा खेलने का सुझाव भी नही देते है। मटका गेम को खेलना गैरकानूनी है, जिससे आपको अपने पैसे का भारी नुकसान हो सकता है।