हेलो फ्रेंड्स, आज का टॉपिक थोड़ा इंटरेस्टिंग है. क्यू की आज हम Blogging और हमारी Life को कनेक्ट करेंगे, और जानेगे की Ek Blogger Se Shaadi Karne Ke Fayde kya Kya है। कुछ लोगो को लगता है की Blogger की income बहुत कम होती है और उनकी life बहुत ही बोरिंग होती है। लेकिन आज हम आपको कुछ ऐसी बातो के बारे में बताएँगे, जिसके बाद हर कोई blogger और Digital Marketer से शादी करना चाहेगा।
अगर आप एक ब्लॉगर है तो आपको पता होना चाहिए की ब्लॉग्गिंग करने के क्या क्या फायदे है और अगर आप ब्लॉगर नहीं है पर आप किसी ब्लॉगर से शादी करने का सोच रहे है तो आपको क्या क्या फायदे होंगे, उनके बारे में हम इस पोस्ट में जानेंगे।
ब्लॉगर कौन होता है?
ब्लॉगर वो होता है, जिसका कोई Blog (Website) होता है जिस पर वो खुद से लिख कर पोस्ट डालता Hai. उन पोस्ट के जरिये वो अपने टैलेंट और Passion को दुनिया से शेयर करता है और उससे Online Earning भी होती है।
कोई भी Blogger बन सकता है इसके लिए किसी Degree की जरुरत नहीं होती, आपको बस Blogging के बारे में जानकारी होना बहुत जरुरी है।
Blogger Se Shaadi Karne ke fayde in Hindi
तो आइये शुरू करते है की Ek Blogger Se Shaadi Karne Ke Fayde क्या क्या है
1. Kahi Se Bhi Kaam Kar Sakte Hai
एक blogger को काम करने के लिए बस अपने Laptop और Internet की जरुरत होती है इसके बबाद वो दुनिया भर में कही भी कोने से बैठ कर Blogging कर सकता है। इसका सबसे बड़ा फायदा ये है की आपको किसी भी office की जरुरत नहीं होती है। आप अपने घर को ही अपना ऑफिस बना सकते है।
2. Good Understanding
ब्लॉगर की दुसरो को समझने की शक्ति दुसरो से ज्यादा होती है क्युकी एक blogger बहुत से लोगो से deal करता है जिनको वो जानता तक नहीं है। इस तरह से Blogger किसी के साथ भी बहुत अच्छी तरह से Understaing बना सकता है
जब भी आप अपने अपने ब्लॉगर पार्टनर से कुछ कहेंगे तो सबसे पहले वो आपकी बात अच्छे से समझेगा और आपकी किसी भी बात का बुरा नहीं मानेगा।
3. Good Listener
Blogger अच्छे listener, Writer और Reader भी होते है, वो हर एक की बात को अच्छे से सुनते है और समझते है, तो ऐसे में आप भले घंटो अपनी स्टोरी अपने ब्लॉगर पार्टनर को सुनते रहे वो आपसे बोर नहीं होंगे. एक blogger की ये सबसे बड़ी खासियत है। अक्सर लड़कीओ को ऐसे लड़के ज्यादा पसंद होते है।
4. Helping Nature
जो ब्लॉग्गिंग करते है उनका नेचर automatic ऐसा हो जाता है की वो सबकी Help करना पसंद करते है, तो ऐसे में आप तो उनके Life Partner रहेंगे तो आपकी हेल्प के लिए तो वो हमेशा तैयार रहेंगे।
अक्सर लड़किया ऐसा partner चाहती है जो की उनका बहुत ध्यान रखे और जरुरत के समय उनकी मदद भी करे। इसलिए अगर शादी करने का plan बना रहे है तो blogger और digital marketing वाला बंदा अच्छा है।
5. Self Depend
Blogger Self depend होते है, वो जो भी करते है खुद के दम पर करते है. और अपना मुकाम खुद बनाते है वो किसी पर भी निर्भर नहीं होते। इस से आपको ये फायदा है, की अगर आप भी कुछ अपनी दम पर करना चाहे तो वो आपको भी उसमे पूरा support करेंगे।
6. Apni Galti Maan lete hai
अगर किसी वजह से आपकी और आपके Blogger Life Partner के बिच कुछ misunderstanding हो जाती है तो आपकी Condition को समझेगा और अपनी गलती मानते हुए आप Sorry बोलने में बिलकुल भी हिचकिचाते नहीं है, Blogger अपनी गलती बहुत जल्दी मान लेते है।
Blogging Career में Success होने के लिए bloggers को बहुत म्हणत करनी पड़ती है। जिस वजह से दुसरो के मुकाबले उनका nature थोड़ा अलग होता है।
7. Good Income
अगर Monthly Income की बात करे तो एक Blogger की Income बहुत अच्छी होती है। बहुत से ब्लॉगर तो 5 से 10 Lakh Per Month भी कमाते है। सबसे ख़ास बात ये है की Blogger किसी का नौकर नहीं होता ही वो अपने मन का मालिक होता है।
कुछ Bloggers तो Affiliate Marketing और Blogging Services को Sell करके बहुत पैसा कमाते है। एक सरकारी नौकरी के हिसाब से बहुत ज्यादा है।
निष्कर्ष
अब आप ये जान ही गए होंगे की Blogger Se Shaadi Karne Ke Fayde Kya Hai. अगर आप एक blogger को दूसरे लोगो से compare करेंगे जैसे की Doctor, CA और Engineer से तो आपको समझ जायेंगे की Bligger se Shaadi Karne Ke Bahur sare fayde है।
अगर आपको यह पोस्ट useful लगी हो और आपको इसमें से कुछ भी जानने को मिला हो तो कृप्या करके इस पोस्ट को अपने सोशल मीडिया, फॅमिली और दोस्तों को जरुर शेयर करे
- Best Hindi Blogs in India
- Blogging Tips in Hindi For New Bloggers
- Food Blogging in Hindi
- Popular And Profitable Blog Niche Ideas
यदि आप हमारी वेबसाइट के नवीनतम अपडेट प्राप्त करना चाहते हैं, तो Minidea को Subscribe जरूर करे। साथ ही हमें Facebook पर जरूर Follow करे।