हम सभी ने क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल तो किया है. लेकिन सोचिये यदि Credit Card के जरिये पैसे भी कमा सके तो, कैसा रहेगा. अगर आपके पास क्रेडिट कार्ड है तो आप उसे सिर्फ खर्च करने के लिए ही नहीं बल्कि पैसे कमाने के लिए भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
आमतौर पर Credit card के जरिये दैनिक खर्चो को पूरा किया जा सकता है और एक निश्चित तारीख पर बिल का भुगतान किया जा सकता है. यह एक तर्जकी सुविधा है, जिसके जरिये बैंक अकाउंट में पैसे ना होते हुए भी विभिन्न भुगतान किया जा सकते है. इस ब्लॉग पोस्ट में हम आपको बताएंगे कि कैसे आप अपने Credit Card का Smartly Use करके अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं।
Credit Card होता क्या है
Credit Card एक तरह से Debit/ATM Card की तरह ही होता है लेकिन इसके जरिये आप Debit/ATM Card से पैसे नहीं निकाल सकते है. हालाँकि क्रेडिट कार्ड के जरिये बैंक से पैसा उधार लेकर दैनिक खर्चो को पूरा कर सके है चाहे आपके Account में पैसे हों या ना हों।
आज के समय में ये बहुत ही उपयोगी है, इसके जरिये कुछ भी खरीद सकते है और बाद में पेमेंट कर सकते है. आजकल के युवाओ को जब भी किसी की जरुरत होती है वह EMI के जरिये लोन पर ले लेते है. बैंक द्वारा क्रेडिट कार्ड के जरिये आपको एक लिमिट तक उधार मिलता है जिसे आपको हर महीने के अंत में चुकाना होता है।
अगर आप क्रेडिट कार्ड का समय रहते पेमेंट कर देते है तो किसी भी तरह का Extra Charge नहीं लगता लेकिन अगर देर हो जाए तो Interest और Fine दोनों लगते हैं।
Credit Card से पैसे कैसे कमाएं
हम आपको Credit Card से पैसे कमाने के पॉपुलर तरीको के बारे में बता रहे है जिसकी मदद से आप Credit Card से कमाई कर सकते हैं तो चलिए ज्यादा देर न करते हुए इन तरीकों के बारे में जानते हैं।
Reward Points को पैसे में बदलिए
जब भी आप क्रेडिट कार्ड के जरिये कुछ भी खरीदते है तो आपको कुछ Reward Points प्राप्त होते है. सभी Card का Point System अलग-अलग होता है. कुछ कार्ड्स 100 रूपए खर्च करने पर 1 point देते है तो कुछ 2 या 4 पिंट देते है।
इन Points के जरिये Gift Vouchers, Movie Tickets, Shopping Coupons या फिर Cash भी प्राप्त कर सकते है. कई Cards की App या Website पर जाकर आप अपने Points Redeem भी कर सकते हैं।
Cashback Offers के जरिए पैसे कमाएं
जब आप credit card के जरिये shopping करते है तो आपको उस पर कुछ पैसे वापस मिलते हैं. मान लीजिये यदि आप ₹1000 की शॉपिंग कर रहे है और बैंक की तरफ से 10% Cashback Offer दिया जा रहा है तो आपको ₹100 वापस मिल जाएंगे. इस तरह से आपको प्रोडक्ट सिर्फ ₹900 में मिल जाता है।
Credit Card से Bill Payment करके पैसे कमाएं
आजकल सभी तरह के बिल जैसे Electricity Bill, Mobile Recharge, DTH, Water Bill या Broadband का पेमेंट ऑनलाइन कर सकते है. लेकिन अगर आप इन सारे बिल का भुगतान Credit Card से करते है तो इससे कमाई कर सकते है।
बहुत से Apps जैसे CRED, Paytm, PhonePe या Mobikwik ऐसे पेमेंट्स पर आपको Cashback, Reward Coins या Discount Vouchers देते हैं. कई Apps तो उन Coins को Cash में बदलने का भी ऑप्शन देते हैं या फिर इसके जरिये shopping भी कर सकते है।
Credit Card Refer करके पैसे कमाएं
Credit Card कंपनियां और बैंक भी रेफेर के जरिये पैसे कमाने का विकल्प प्रदान करती है. जब आप आपके कार्ड दूसरों को Recommend करते है तो उसके बदले आपको कुछ पैसे मिलते है।
यदि अपने अपने Referral Link या Code से किसी को credit card बनवाने के लिए आवेदन करवाया है तो आपको ₹500 से ₹1000 तक मिल सकते है। ऐसी कई Fitecch Apps है जो अपने ग्राहकों को बढ़ाने के लिए Refer & Earn का विकल्प देती है।
Credit Card लेने के कुछ फायदे
अधिकतर लोगो को लगता है कि credit card लेने से खर्चे बढ़ जायेंगे. लेकिन इसके बहुत से फायदे है, जिस वजह से युवाओ के बीच में बहुत मददगार साबित हो रहे है.
सबसे बड़ा फायदा है कि पैसे ना होते हुए भी खरीदारी कर सकते हो और बिल का भुगतान आसान किस्तों (EMI) में किया जा सकता है. इसके अलावा Credit Card पर बहुत डिस्काउंट, कैशबैक ऑफर मिलते है, जिसका इस्तेमाल शॉपिंग में कर सकते है।
क्रेडिट कार्ड्स का इस्तेमाल करने से credic score अच्छा हो जाता है जो भविष्य में लोन लेने में मदद करता है. अगर क्रेडिट कार्ड का सही से इस्तेमाल किया जाए तो यह आपके पैसे बचाने और सुविधा दोनों का काम करता है।
निष्कर्ष
Credit card का इस्तेमाल करने वालो की संख्या लगातार बढ़ती जा रहे है. इसके बहुत सारे फायदे है और सही से इस्तेमाल किया जाए तो बहुत पैसा भी बचा सकते है. अगर आप भी क्रेडिट कार्ड से पैसे कमाना चाहते है तो ऊपर बताये गए तरीको का इस्तेमाल कर सकते है।
- Phone se Paise Kaise Kamaye
- Dhan App Se Paise Kaise Kamaye
- DeepSeek AI Se Paise Kaise Kamaye
- YouTube Shorts Se Paise Kaise Kamaye
- Instagram Se Paise Kaise Kamaye
हमारी वेबसाइट के नवीनतम अपडेट के लिए minidea को Visit करते रहे साथ ही हमें Facebook पर जरूर Follow करे।