शेयर बाजार में निवेश करते वक्त आपको इक्विटी शब्द बार-बार सुनने को मिलता है. इक्विटी (Equity Meaning in Hindi) आमतौर पर शेयरधारकों की कंपनी में हिस्सेदारी होती है। आप किसी कंपनी का शेयर खरीदते हैं तो असल में आपके पास उस कंपनी की हिस्सेदारी आ जाती है।
अगर किसी कंपनी में आपने पैसा लगाया हुआ है और उस कंपनी के कुछ शेयर आपने खरीद रखे है. तो इसका मतलब है कि उस कंपनी में आपकी हिस्सेदारी है या ownership है यानी कि इक्विटी के मालिक हो जाते है.
इक्विटी क्या है?
स्टॉक मार्केट में निवेश करने से पहले शेयर मार्केट की बेसिक जानकारी होना बहुत ज़रूरी है। एक निवेशक के तौर पर सबसे पहले इक्विटी को समझना ज़रूरी होता है। किसी भी कंपनी में हिस्सेदारी को इक्विटी कहा जाता है और कंपनी की ग्रोथ के साथ निवेशक को फायदा कमाने का मौका देती है। जितनी ज्यादा Equity होगी उठा ही ज्यादा कंपनी में हिस्सेदारी मानी होती है।
कंपनी के इक्विटी शेयर जारी करने के फायदे
इक्विटी शेयर जारी करके निवेशकों से धन प्राप्त कर सकते है, जिसका इस्तेमाल कंपनी के विकास में किया जाता है। इस तरह से कंपनी के द्वारा जुटाए गए धन का उपयोग अलग-अलग उद्देश्य के लिए करते हैं जैसेकि
- अन्य कंपनी का अधिग्रहण (Acquisition) करना
- भविष्य के लिए कैश रिज़र्व रखना
- नए प्रोडक्ट्स पर रिसर्च और उसे विकसित करना
- अलग-अलग मार्केट और विभिन्न देशों में कंपनी का विकास करना
- कर्ज चुकाना
- नए प्रोडक्ट्स और सर्विस को मार्केट में लाना
जब भी किसी कंपनी को पैसों की जरुरत होती है, तब कंपनी या तो बैंक से लोन लेने का विकल्प चुनती है या फिर शेयर मार्किट के जरिये IPO लाकर Investers से पैसा प्राप्त करती है
इक्विटी ट्रेडिंग किसे कहते हैं?
जब कंपनी शेयर बाजार में लिस्ट हो जाती है तो निवेशक अपनी हिस्सेदारी को बेचते है और Retail Inverster उसको खरीदते है, इस प्रक्रिया को इक्विटी ट्रेडिंग कहते हैं। इक्विटी ट्रेडिंग ज्यादातर स्पॉट मार्केट या कैश मार्केट और फ्यूचर मार्केट में ही होती है।
कंपनी की शुरुआत में निवेश करने वाले निवेशक IPO के समय कंपनी में अपनी हिस्सेदारी या Equity को बेच देते है, जिस से उन्हें काफी अच्छा मुनाफा होता है।
निष्कर्ष
किसी भी कंपनी की शुरुआत में निवेश करके इक्विटी खरीद कर धन बनाना काफी आसान है। इसके लिए आपको केवल सही स्टॉक चुनने और उसमें निवेश करने की जरुरत पड़ती है। जिसके बाद जब भी कंपनी Share Market में List होती है तो अच्छा मुनाफा कमाया जा सकता है। हालाँकि किसी भी कंपनी में निवेश करने से पहले कंपनी की बैलेंस शीट, फंडामेंटल रेश्यो, कॅश फ्लो और Return on Equity के बारे में जानकारी होना आवश्यक है।