Flipkart Se Paise Kaise Kamaye – 5 नए तरीके जिस से रोज ₹1000 कमाए

Karn Arya
7 Min Read
Flipkart Se Paise Kaise Kamaye
Flipkart Se Paise Kaise Kamaye

Flipkart Se Paise Kaise Kamaye: फ्लिपकार्ट एक शॉपिंग साइट है, जहा से किसी भी प्रोडक्ट को खरीद सकते है। हालाँकि बहुत कम लोग जानते है की इसके जरिये पैसे भी कमा सकते है। आज के इस लेख में हम आपको FlipKart से पैसे कमाने के बारे में बताने वाले हैं जिसके जरिये आसानी से आप प्रतिदिन ₹500 तक आराम से कमा सकते हैं।

आमतौर पर फ्लिपकार्ट का इस्तेमाल online shopping के लिए किया जाता है. लेकिन फ्लिपकार्ट एक ऐसा ऐप है जिसकी मदद से आप शॉपिंग के साथ-साथ पैसे भी कमा सकते हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि आपको फ्लिपकार्ट से पैसे कमाने के ऐसे बहुत सारे तरीके हैं। जिसके जरिये आसानी से अच्छी कमाई की जा सकती है।

Flipkart क्या है?

Flipkart एक ई-कॉमर्स वेबसाइट है जिसको वर्ष 2007 में सचिन बंसल तथा बिन्नी बंसल ने शुरू किया था। यह एक भारतीय E Commerce Company है, जिसका मुख्यालय बेंगलुरु में स्थित है। वर्तमान में Amazon के बाद सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला प्लेटफार्म है।

Flipkart से पैसे कमाने के तरीके

Flipkart के जरिये पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके है. हालाँकि कम लोगो को इसके बारे में पता होता है। हम आपको ऐसे तरीको के बारे में बताने वाले है, जिसके जरिये रोजाना ₹1000 तक आराम से कमा सकते हैं।

फ्लिप्कार्ट से पैसे कमाने के तरीकेअनुमानित कमाई ( डेली )
CashKaro के द्वारा Flipkart से पैसे कमाए₹100 से ₹500
Flipkart Affiliate Program से पैसे कमाए₹500 से ₹800
Flipkart पर समान बेचकर पैसे कमाए₹1000 से ₹1500
Shopsy App के द्वारा Flipkart से पैसे कमाए₹700 से ₹1200
Flipkart में Job करके पैसे कमाए₹4500 से ₹10000
Flipkart Delivery Boy बनकर पैसे कमाए₹400 से ₹900

Flipkart Se Paise Kaise Kamaye

Flipkart न केवल एक Online Shopping के साथ पैसे कमाने के लिए अच्छा प्लेटफार्म है. इसके जरिये घर बैठे आसानी से महीने के लाखो रूपए कमाए जा सकते है. अगर आप भी कम मेहनत करके अच्छी earning करना चाहते है तो Flipkart का इस्तेमाल कर सकते है।

Cashkaro के द्वारा Flipkart से पैसे कमाए

CashKaro एक cashback offer प्रदान करने वाली वेबसाइट है। जिसकी मदद से आप भारत के सभी e-commerce वेबसाइट पर शॉपिंग करके पैसे कमा सकते हैं। जब भी इस वेबसाइट के माध्यम से शॉपिंग करते है तो आपको कैशबैक मिलता है। जिसको आसानी से अपने बैंक खाते में ट्रांसफर किया जा सकता है.

कैशबैक में मिली राशि का इस्तेमाल ऑनलाइन शॉपिंग में भी कर सकते है। इसके साथ ही इस ऐप पर मिलने वाले कैशबैक को अमेजॉन या फ्लिपकार्ट के गिफ्ट वाउचर में भी बदल सकते हैं.

Flipkart Affiliate Program से पैसे कमाए

अगर आप Flipkart पर बिना Product Sell करके पैसा कमाना चाहते हैं, तो इसके लिए Flipkart एफिलिएट मार्केटिंग प्रोग्राम का ज्वाइन कर सकते है. Flipkart Affiliate Program उन लोगों बढ़िया विकल्प है जो ऑनलाइन कमाई करना चाहते हैं। सभी लोग इस प्रोग्राम को ज्वाइन कर सकते है, इसके लिए आपको Flipkart की वेबसाइट पर जाकर Register करना होता है।

Affiliate Program में आपको Flipkart के Product को Promote करके Sell करवाना होता है, जिसमे आपको उस खरीदारी पर कमीशन मिलता है। हालाँकि मिलने वाला कमीशन Products की श्रेणी पर निर्भर करता है। इस तरीके से प्राप्त होने वाली earning नियमित रूप से अपने खाते में आती रहती है।

Flipkart Affiliate Program से पैसे कैसे कमाए

इसके लिए सबसे पहले आपको Flipkart Affiliate Program को Join करना होगा. जब आप Affiliate Account को बना लेते हैं, तो इसके बाद आपको Flipkart पर जाके Product के Affiliate Link बनाकर उन्हे अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर कर सकते हैं।

इसके बाद जब भी कोई आपके द्वारा शेयर किये लिंक के माध्यम से Flipkart के उस प्रोडक्ट को खरीदता हैं तो इससे आपको कुछ कमीशन मिलता है।

Flipkart Seller बनकर पैसे कमाए

Flipkart पर Seller बनकर पैसे कमाना एक शानदार विकल्प हो सकता है. अगर आप किसी प्रोडक्ट को बेच कर पैसे कमाना चाहते है तो Flipkart Platform पर Seller बांके प्रोडक्ट को बेच सकते है. इसके लिए आपके पास सामा या प्रोडक्ट का होना जरुरी है तभी आप फ्लिपकार्ट पर बेच सकते है।

Flipkart पर सेलर बनने के लिए पंजीकरण करना होता है, जिसके बाद आप अपने Products को लाखों ग्राहकों तक पहुंचा सकते हैं. यदि आपका प्रोडक्ट अच्छा हुआ तो उसकी Sell अधिक हो जाएगी और अपनी कमाई को बढ़ा सकते हैं।

Refer and Earn करके Flipkart से पैसे कमाए

Flipkart का Refer & Earn प्रोग्राम भी काफी अच्छा है जो आपको हर महीने 15 से 20 हजार रूपए कमाने का अवसर देता है. इसके तहत आपको फ्लिपकार्ट पर रजिस्ट्रेशन करना होता है, जहा से आपको Referral Link मिल जाती है। इसके बाद लिंक को अपने दोस्तों और परिवार के साथ शेयर कर सकते है। जब भी कोई आपके द्वारा दी गई link पर click करके product को खरीदेगा तो इसके बदले आपको कुछ पैसा मिलता है।

फ्लिपकार्ट में डिलीवरी बॉय की जॉब करके पैसे कमाए

आज के समय में फ्लिपकार्ट में Delivery Boy की जॉब करने अच्छा खासा पैसा कमाया जा सकता है. फ्लिपकार्ट एक बहुत बड़ी कंपनी है, जिस वजह से रोजाना बहुत से आर्डर आते है। यह कंपनी लोगों को Delivery Boy की नौकरी स्थाई तौर पर देती है।

अगर आप भी Delivery Boy की जॉब करना चाहते हैं तो आपको फ्लिपकार्ट के नजदीकी ऑफिस में जाकरआवेदन करना होता है। इसके साथ जरुरी दस्तावेज़ जैसे कि आधार कार्ड, निवास प्रमाण है, बैंक खाता आदि का होना जरुरी है। इस जॉब के जरिये आसानी से महीने के ₹15 से ₹25 हजार आसानी से कमा सकते हैं.

निष्कर्ष

फ्लिपकार्ट के जरिये पैसे कमाना अन्य तरीको की तुलना में बहुत आसान है। हालाँकि Flipkart से पैसे कमाने के लिए स्मार्ट प्लानिंग की जरूरत होती है। इसके लिए आप ऊपर बताये गए तरीकों में से किसी का भी चयन कर सकते है। इसलिए आज ही अपना Flipcart Account बनाये और पैसे कमाना शुरू करे।

Share This Article
Follow:
Karn Arya is a Digital Marketer and the Founder of TheRVTechnology - Digital Marketing Company. He's been blogging since 2016 and has learned so many interesting things pertaining to blogging, SEO, and online earning. He has launched this blog to cover blogging related topics.
Leave a comment