RBI ने 8 दिसंबर 2023 से UPI Payment Limit को बढ़ा दिया है, अब हॉस्पिटल्स और एजुकेशनल इंस्टीटूएस में 5 लाख तक का पेमेंट UPI के माध्यम से कर सकते है। इसके साथ लोन पेमेंट, ब्रोकरेज, म्यूच्यूअल फंड्स और क्रेडिट कार्ड कर पेमेंट करने के लिए लिमिट को बढ़ाया गया है।
समय के साथ यूपीआई का इस्तेमाल बढ़ता जा रहा है और इसको पसंद भी किया जा रहा है। साम जीवन से लेकर पेमेंट से जुड़े सभी कामो में यूपीआई का इस्तेमाल हो रहा है।
स्कूल और हॉस्पिटल में पेमेंट करने के लिए लाइन में लग्न होता था लेकिन लिमिट बढ़ने के बाद इस समस्या का समाधान हो जायेगा। अब सभी उपयोगकर्ता यूपीआई के जरिये एक लाख के बजाये अब 5 लाख का पेमेंट भी किया जा सकेगा।
UPI पेमेंट करने के लिए इन तरीकों का पालन करना होगा
- अपने मोबाइल फोन पर अपने बैंकिंग ऐप को खोलें।
- UPI भुगतान का विकल्प चुनें।
- रिसीवर का मोबाइल नंबर या UPI ID दर्ज करें।
- अब पेमेंट करने की राशि दर्ज करें।
- फिर UPI पिन दर्ज करें।
- पेमेंट करने के लिए “Pay” बटन पर क्लिक करें।
- या फिर बिना नेट के पेमेंट करने के लिए,
- *99#IFSCcode डाल कर Debit card की आखिरी छह नंबर डाल कर ओके करें।
- अब आपके नंबर पर पेमेंट करने के लिए एक मैसेज आएगा, इससे आप पेमेंट कर सकते हैं।
UPI पेमेंट्स के लिमिट
- यूपीआई के जरिये यूजर हर रोज 5 लाख रुपये का लेनदेन कर सकते है।
- यूपीआई यूजर हर लेनदेन की अधिकतम सीमा 5 लाख रुपये है।
- यूपीआई यूजर ऑन-डिवाइस वॉलेट की कुल सीमा 2,000 रुपये है।
- यूपीआई यूजर 24 घंटे की समय सीमा में एक खाते से सिर्फ 10 बार पैसे भेज सकते हैं।
UPI पेमेंट की नई लिमिट्स के फायदे
UPI के आने के बाद पैसे लेनदेन का तरीका पूरी तरह से बदल गया है। अब एक ID के जरिये किसी के भी बैंक अकाउंट में पैसा भेज सकते है, इसके साथ यदि किसी से पैसा लेना है तो बिना बैंक अकाउंट के भी, महज UPI के माध्यम से प्राप्त कर सकते है।
- UPI पेमेंट लेनदेन को अधिक सुविधाजनक बनाता है, किसी भी शॉप, स्कूल, हॉस्पिटल में QR Code को स्कैन करने पेमेंट कर सकते है।
- इस से नकदी लेनदेन को कम करने में मदद मिलती है।
- यदि किसी को बड़ा अमाउंट देना है तो कैश देने की जरुरत नहीं, UPI के माध्यम से पैसा भेज सकते है।
- पहले 1 लाख रूपए ट्रांसफर कर सकते थे, लेकिन अब इसकी लिमिट को बढ़ा कर 5 लाख रूपए कर दिया गया है।
यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (UPI) के आने से पेमेंट लेने देने के तरीके को पूरी तरह से बदल दिया है। अब कैश रखने की जरुरत नहीं होती, मोबाइल के जरिये बैंक से जुड़े सभी कामो को किया जा सकता है। खाश कर छोटे व्यापारी लोगो के लिए ये किसी वरदान से कम नहीं है।
निष्कर्ष
आशा करते ही की आपको इस लेख से UPI Limit के बारे में जानकारी मिल गई होगी। यदि इस से जुड़ा कोई भी सवाल है तो कमेंट कर के पूछ सकते है।
यदि आप हमारी वेबसाइट के नवीनतम अपडेट प्राप्त करना चाहते हैं, तो Minidea को Subscribe जरूर करे। साथ ही हमें Facebook पर जरूर Follow करे।