Rupiyo App Se Paise Kaise Kamaye : आज हम आपको एक ऐसी Best Online Earning App के बारे मे बताएंगे, जिसके जरिये आप ऑनलाईन छोटे मोटे काम करके पैसे कमा सकते है. Rupiyo एक पॉपुलर gaming application है. जहा पर आप गेम खेलकर, Spin करके और विभिन्न टास्क पूरा करके ऑनलाइन एअर्निंग कर सकते है।
आप एक Student या Housewife हैं और मोबाइल के जरिये पैसे कमाने के विकल्प खोज रहे है तो Rupiyo App सबसे अच्छा है. इसके जरिये Mobile में महज 30 min से 1 घंटा काम करके ख़ुद का खर्चा निकाल सकते है।
तो चलिए अब बिना देर किए जानते है कि Rupiyo App क्या है, Rupiyo App में अकाउंट कैसे बनाए और Rupiyo App से पैसे कैसे कमाए जाते है।
Rupiyo App क्या हैं ?
Rupiyo App एक पैसा कमाने वाला ऐप है. इस ऐप में आप अकाउंट बनाके गेम खेलकर, रेफर करके, स्पिन करके, टास्क पूरा करके कमाई कर सकते हैं. इस ऐप में एक बार spin करने पर 1 रुपए से 500 रुपए तक मिलता हैं।
इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल करके अपने मोबाइल से ही बड़े आराम से 500 से 1000 रुपये प्रति दिन कमा सकते हैं. आप इसे Google Play Store से आसानी से Download कर सकते हैं।
Rupiyo App में प्रतिदिन विजिट करने पर Daily Rewards भी मिलते हैं. जिसमें आपको प्रतिदिन कुछ न कुछ मिलता है. अगर आप Download करना चाहते हैं तो Google Play Store से आसानी से install कर सकते हैं।
Rupiyo App में अकाउंट कैसे बनाएं
- Rupiyo App में अकाउंट बनाने के लिए सबसे पहले ऐप को Open करें और Terms and Conditions को Accept करें।
- इसके बाद Link Google पर क्लिक करें और अपनी Gmail ID डाले।
- आप के पास कोई रैफरल Code है तो उसे Box के अंदर डाले नहीं तो उसे Skip करें।
- आप को कुछ परमिशन मांगेगा Allow पर क्लिक करें और Next करें।
- फिर English, Hindi, Gujarati ओर मराठी में से किसी भाषा को चयन करें और Let’s Start पर क्लिक करें।
- इतना करते हीं Rupiyo App में अकाउंट बन जाएगा।
Rupiyo App से पैसे कैसे कमाए
Rupiyo App एक बहुत ही अच्छी एप्लीकेशन है, जिसके जरिये दिन के 200 से 500 रुपए आसानी से कमाए जा सकते है. इसमें आप गेम खेलकर, रेफेर करके, ऐप इंस्टॉल करके पैसे कमा सकते हैं अगर आप सही तरीके से Rupiyo App के टास्क को पूरा करते हैं।
Sign Up करके पैसे कमाए
Rupiyo App में Sigh Up करते है Bonus मिलता है. जिसका इस्तेमाल करके आप Spin कर सकते है और इनाम जीत सकते है. इस से पैसे कमाने के अन्य तरीको के बारे में बता रहे है।
Spin करके Rupiyo App से पैसे कमाएं
Rupiyo App में आप Spin करके भी पैसे कमा सकते हैं. Spin करने के लिए आपको 1 रुपये देने पड़ते हैं और बदले में ₹20 रुपए तक मिलता हैं. हालाँकि आप 24 घंटे में सिर्फ एक बार ही Spin कर सकते हैं. स्पिन करके जीते हुए पैसे तुरंत आपके Wallet में आ जाते है।
गेम खेलकर Rupiyo App से पैसे कमाएं
Rupiyo App में गेम खेलकर पैसे कमाने का ऑप्शन मिलता है. इसमें आपको EPL, Epic Quiz, Cricket Star, Knife Dash, Meteor Attack, Strike Balls, Lying Birds, Run Out Champ जैसे गेम खेलने का विकल्प मिलता है।
इसमें से जो भी गेम आप खेलते है उसमे जीतने पर पैसे मिलते है. इन सारे गेम को खेलने के लिए आप को Rupiyo ऐप को Open करना होगा और Games पर क्लिक करके Game खेलना होगा।
Daily Task पूरा करके पैसे कमाए
Rupiyo App में हर रोज कुछ न कुछ टास्क आते रहते है जैसे की ऐप को Download करना, किसी ऐप में Register करना या फिर किसी Survey में भाग लेना. इन सारे टास्क को पूरा करने पर आपको पैसे मिलते है. सभी टास्क के लिए अलग-अलग पैसा मिलता है. कुछ App को इनस्टॉल करने पर आपको ज्यादा पैसे मिलते हैं, और कुछ App को इनस्टॉल करने पर कम पैसे मिलते हैं।
निष्कर्ष
अब तो आप Rupiyo App से पैसे कैसे कमाए ये जान ही गए होंगे. यहाँ पर बताये गए तरीको का इस्तेमाल करके Rupiyo se Paise कमा सकते हैं. यह पूरी तरह से सुरक्षित है और पैसो को बैंक अकाउंट में भी प्राप्त कर सकते है।
- Phone se Paise Kaise Kamaye
- DeepSeek AI Se Paise Kaise Kamaye
- IPL Se Paise Kaise Kamaye
- Telegram Se Paise Kaise Kamaye
- Share Market Se Paise Kaise Kamaye
हमारी वेबसाइट के नवीनतम अपडेट के लिए minidea को Visit करते रहे साथ ही हमें Facebook पर जरूर Follow करे।