Mujhe Turant loan Chahiye – तुरंत लोन चाहिए 10000 से 50000

Neha Arya
15 Min Read
mujhe turant loan chahiye

Mujhe Turant loan Chahiye: अक्सर लोगो को महीने के आखिरी में या फिर इमरजेंसी के समय तत्काल लोन की आवयश्कता होती है, लेकिन बैंक से लोन लेने में काफी समय लगता है। इसलिए हम पर्सनल लोन के लिए आवेदन कर सकते है जो की तुरंत मिल जाता है। इसके साथ ही तुरंत मिलने वाले लोन पर ब्याज दर भी कम होती है और आसानी से loan approve भी हो जाता है।

आज इंटरनेट पर बहुत सारे Turant Loan Lene Wala Apps उपलब्ध हैं जहां से हम घर बैठे Instant Loan प्राप्त कर सकते हैं। परन्तु इनके साथ ही कुछ लोन देने वाले एप फ्रॉड भी होते हैं जो लोन देकर हमसे ज़्यादा पैसे ऐंठते हैं। इन एप्स के बीच Real और Fake का अंतर स्पष्ट कर पाना मुश्किल हो जाता है।

इंटरनेट पर बहुत ज़्यादा मात्रा में Mobile Se Loan Lene Wale App उपलब्ध होने की वजह मन में शंका होता ही कि कौन से एप्प से लोन लेना चाहिए और इसके लिए आवेदन प्रक्रिया क्या है। इसी लिए आज के लेख में हम आपको अर्जेन्ट लोन के बारे में बता रहे है जिस से महज 5 मिनट के अंतर तुरंत लोन मिल जायेगा।

वैसे तो लोन मिलना बहुत कठिन होता है और इसमें काफी समय भी लगता है। लेकिन आज के समय में ऐसी बहुत सारे online platform है, जिन्होंने लोन लेने की प्रक्रिया को बहुत ही आसान बना दिया है। न्यूनतम दस्तावेज़ों और बहुत ही कम ब्याज दर पर लोन लेने के अच्छे विकल्प बन जाते है। ये पूरी तरहसे सुरक्षित और RBI द्वारा registred है।

अगर आप दैनिक जीवन के कार्यो को करने के लिए पैसा जुटाना चाहते है तो इन apps के जरिये पर्सनल लोन ले सकते है। जिसको एक निश्चित समय में चुकाना होता है। अपनी जरुरत के अनुसार 10000 से लेकर 30000 तक का तत्काल लोन ले सकते है।

क्यों मुझे तुरंत लोन चाहिए?

अक्सर जॉब करने वाले लोगो को महीने के आखिर में घर खर्चे के लिए, बिल भुगतान, इमर्जेन्सी आदि के लिए पैसे की जरुरत होती है। जिसकी पूर्ति आप तत्काल लोन देने वाली एप्लीकेशन के जरिये कर सकते है। आपको अपनी वित्तीय स्थिति के आधार पर 10000 से 50000 रुपये या उससे अधिक का लोन तुरंत मिल जायेगा। इसके लिए कही जाने की जरुरत भी नहीं होगी, घर बैठे ही अपने मोबाइल से ऋण के लिए आवेदन कर सकते है।

तुरंत लोन देने वाला ऐप (Instant & Fast Approval Loan)

तुरंत लोन देने वाला एप (2025)लोन राशि (न्यूनतम-अधिकतम)इंटरेस्ट रेट (वार्षिक)
Navi Loan App₹10,000 से 20 लाख (पेपर लेस प्रोसेस)9.9% से 36% तक
KreditBee₹10,000 से 4 लाख0% से 29.95% तक
Paytm Personal Loan₹10 हज़ार से 3 Lakh30-दिन पर 0% ब्याज
MoneyTap Loan₹3,000 से 50000013% से 18% तक
Slice AppRs. 2 हजार से 5 लाख0% से 36% तक
ZapMoney Loan App₹1000 से लेकर 1 Lakh18% से शुरू
Stashfin Loan App₹1 हजार से ₹5 लाख तक0% ब्याज दर, 30 दिन के लिए
PaySense Personal Loanरू 5,000 से 5 लाख16% वार्षिक से Start
InCred Financeपुरे 10 लाख तकबेहतर Interest Rate
MobiKwik ZIP Loan₹2 लाख तकऐप में चेक करें
IndiaLends₹10 हजार – 25,00,000 तक10.25% सालाना
PayMe India (नया लोन ऐप)500 Rs से 5 लाख1.5% प्रतिमाह

मुझे तुरंत लोन चाहिए, तुरंत लोन कैसे मिलेगा?

अगर आप तुरंत लोन लेना चाहते हैं तो Moneyview, MoneyTap, Lazypay और Stashfin ऐप इंस्टॉल करके 5 मिनट में 10000 से 50000 तक का तत्काल लोन पा सकते हैं। ये ऑनलाइन मोबाइल लोन एप्स RBI से रजिस्टर्ड ऑनलाइन तुरंत लोन लेने वाला एप्स हैं।

ZestMoney

अगर आप तुरंत लोन लेना चाहते है तो ZestMoney सबसे बढ़िया app है। ZestMoney App के जरिये बहुत ही कम समय में और तुरंत लोन ले सकते है। यदि आप समय रहते लोन को चूका देते है तो 0% ब्याज लगेगा। जिस वजह से 100 प्रतिशत लोग इस पर भरोसा करते है।

इस से ऋण लेने के लिए आपका civil score अच्छा होना चाहिए, जिसके बाद अपने Mobile number और Pan card के जरिये KYC को पूरा कर सकते है, अप्रूवल मिलने के तुरंत बाद ही आपके बैंक खाते में लोन की राशि को स्थानांतरित कर दिया जाता है।

अगर आपको बिना ब्याज के लोन चाहिए तो इस लेख को जरूर पढ़े – बिना ब्याज के लोन कैसे मिलता है? लोन राशि, ब्याज दर, योग्यता

MoneyView

जब भी तत्काल लोन लेने की बा आती है तो MoneyView का नाम याद आता है। Moneyview एक personal loan और credit line देने वाला एक paltform है। इसके जरिये आप 5 मिनट में 10000 से लेकर 50 हजार तक का लोन मिल जायेगा। ख़ास बात ये है की लिए गए लोन को चुकाने के लिए 3 से लेकर 5 महीनो तक की EMI भी बनवा सकते है।

हालाँकि इस पर अप्लाई करने के लिए आपके पास जॉब का होना जरुरी है इसके साथ ब्याज दर 16% से लेकर 35% तक हो सकती है। आवेदन करने वाले का cibit score 600 पॉइंट से अधिक होना चाहिए।

नवी एक व्यापक वित्तीय सेवा कंपनी है जो की Loan, insurace और mutual fund जैसी वित्तीय देवाये प्रदान करता है। अगर आपको तुरंत लोन चाहिए, तो नवी लोन ऐप आपके लिए एक अच्छा बढ़िया लोन एप है। इसके interest rate की शुरआत 9.9% से शुरू होती हैं। इस paltform के जरिये अधिकतम ₹20 लाख तक के लोन के लिए आवेदन कर सकते है। इसके लिए सिबिल स्कोर 700 से अध्क होना चाहिए और इनकम प्रूफ भी होना बहुत जरुरी है।

लोन लेने के बाद 72 महीनो की अवधि में उसको वापस भी कर सकते है। एक बार लोन को चुकाने के बाद पुनः लोन लेने के लिए आवेदन कर सकते है। अगर आप सही समय पर भुगतान करेंगे तो credit limit भी बढ़ती रहेगी।

Bajaj Finserv

jab भी लोन ki baat hoti है तो सबसे मन में Bajaj Finance का नाम सबसे पहले आता है। अगर आपको तुरंत लोन चाहिए तो ये पलटफोर्म आपके लिए सबसे बढ़िया है। इसके साथ साथ गोल्ड लोन, बिजनेस लोन, होम लोन, प्रॉपर्टी लोन, कार लोन, बाइक लोन जैसी विभिन्न लोन फाइनेंस सुविधाएं भी मिलती हैं। इसका इंटरेस्ट रेट भी बहुत कम होता है और मात्रा पैन कार्ड, आधार नंबर, मोबाइल नंबर से लोन मिल जाता है।

LoanTap App

भारत में इंस्टेंट लोन देने वाले बहुत सारे एप्स है, इसमें से एक LoanTap है। इस पर काफी कम ब्याज दर में हमें पर्सनल लोन मिल जाता है। लोन को चुकाने के लिए बहुत सारे विकलो है, जिस वजह से ये दूसरी एप्प की तुलना में अलग है।

LoanTap पर हम टू-व्हीलर लोन, होम लोन, पर्सनल लोन मिलता है, सबसे ख़ास बात की दस्तावेज़ों का सत्यापन होने के कुछ समय बाद ही लोन की राशि हमारे बैंक खाते में जमा कर दी जाती है। लोनटैप से लोन लेने के लिए CIBIL Score की जरुरत नहीं पड़ती है।

Indialends

पिछले कुछ समय से तुरंत लोन देने वाले apps में सबसे ज्यादा पॉपुलर हो रहा है। INDIALENDS ऐप भारत का सबसे प्रीमियम तुरंत लोन देने वाला ऐप है जो कम ब्याज दर पर ऋण प्रदान करता है, इसके जरिये घर बैठे तुरंत ऋण ले सकते है। आपको अपने सभी दस्तावेज़ों को ऑनलाइन अपलोड करना होगा। लोन के स्वीकृत होते ही पैसे आपके बैंक अकाउंट में भेज दिए जायेंगे। हालाँकि इसका इंटरेस्ट रेट 20% है, जो की 90 दिन से लेकर 270 दिन में repay करना होता है।

LazyPay

अगर आप कम दस्तावेज़ों के साथ लोन लेना चाहते है तो LazyPay अच्छा विकल्प हो सकता है। पेशेवर लोगों को आसान डिजिटल प्रक्रिया के माध्यम से लोन प्रदान करता है। महज 3 स्टेप्स के जरिये इस एप पर आपको लोन प्राप्त हो जाता है। इस एप को CitrusPay अर्थात PayU द्वारा संचालित किया जाता है।

अगर आपको तुरंत और अर्जेंट लोन चाहिए तो उनके लिए LazyPay और SlicePay Card दोनों सबसे अच्छा पर्सनल लोन देने वाले मोबाइल एप साबित होंगे। लोन लेने के लिए केवल आपको मोबाइल नंबर की जरुरत होगी।

IndiaBulls Dhani Loans

इंडिया-बुल्स द्वारा स्थापित Dhani Loans बहुत ही कम समय में Urgent Loan प्रदान करता है। इसके जरिये कही से भी आसानी से लोन के लिए आवेदन किया जा सकता है। इसके लिए किसी भी भौतिक दस्तावेज़ की जरुरत नहीं होगी और महज 3 मिनिट के अन्दर ही लोन प्रदान किया जाता है।

इसके लिए आपको होने मोबाइल में एप को इनस्टॉल करना है और अपने पैन कार्ड और आधार के साथ अपने खाते को वेरीफाई कर लेना है। वेरिफिकेशन प्रक्रिया पूरी होने के बाद कुछ ही समय में लोन की राशि आपके बैंक खाते में जमा हो जाती है।

इंडिया में कौन सा ऐप तुरंत लोन देता है?

भारत में लोन लेने के लिए सबसे बेस्ट एप की टॉप लिस्ट देने जा रहे हैं। नीचे दिए गए सूची में सभी ऑनलाइन लोन अप्प आपको कम क्रेडिट स्कोर होने पर भी Personal Loan प्रदान करते है।

  • पेटीएम पर्सनल लोन एप- अधिकतम ₹3 लाख तक
  • नावी तत्काल लोन अप्प- ₹20 लाख तक फास्ट लोन पाए
  • क्रेडिटबी Emergency लोन ऐप- ₹10,000 से लेकर 4 लाख तक (10 मिनट में मिल जायेगा)
  • मनीटैप पर्सनल लोन एप्प- ₹5 लाख तक (डायरेक्ट बैंक ट्रान्सफर)
  • PayMe India- Rs 500 Loan App
  • Home Credit न्यू लोन ऐप- रु. 10 हजार से 5 लाख का लोन (सिर्फ 2 दस्तावेज़ लगेंगे)
  • IndiaLends – 10.25% ब्याज पर ₹25 लाख तक
  • स्लाइस कार्ड Instant लोन एप- ₹2,000 से लेकर 5 लाख (क्रेडिट लिमिट + 2% कैशबैक)
  • ZapMoney – ₹1 हजार से ₹100000 तक
  • मनीव्यू इंस्टेंट लोन- ₹5,000 से 5 लाख तक (प्रतिमाह 1.33% इंटरेस्ट रेट से शुरू)
  • StashFin पर्सनल लोन एप- फास्ट लोन मिलेगा 0% ब्याज दर पर
  • गूगल पे तत्काल स्वीकृत लोन- 2 लाख का लोन, 10% इंटरेस्ट रेट से शुरू

भारत में ऐसे बहुत सारे apps है को की online loan देने की सेवा प्रदान कर रहे है। इनमे से सभी भारतीय रिजर्व बैंक के साथ पंजीकृत भी है, जो की पूरी तरह से सुरक्षित है। ये सभी न्यूनतम डाक्यूमेंट्स के साथ 24 घंटे में आपके बैंक अकाउंट में लोन की राशि को डाल देते है।

FAQs

तुरंत लोन कैसे मिलेगा?

तुरंत लोन लेने के लिए बहुत सारे Credit Apps है, जिसके जरिये 5 मिनट में 10 हजार से लेकर 50000 हजार तक का लोन ले सकते है।

सबसे जल्दी पर्सनल लोन कौन देता है?

एक्सिस बैंक, IDFC फर्स्ट बैंक, इंडसइंड बैंक सबसे कम दरों पर पर्सनल लोन ऑफर करते है।

सिविल खराब होने पर कौन सी बैंक लोन देती है?

अगर सिविल स्कोर ख़राब है तो कोई भी बैंक लोन नहीं देगी। यदि आपको लोन चाहिए तो सरकारी स्कीम का फायदा उठा सकते है।

इंस्टेंट लोन एप पर लोन के लिए क्रेडिट स्कोर कैसे बढ़ाएं?

पुराने लिए गए लोन का भुगतान सही समय पर करके आपके क्रेडिट स्कोर में वृद्धि हो सकती है। इसके साथ ही लोन को कम समय के लिए लेना चाहिए।

निष्कर्ष

इस लेख के माध्यम से हमने आपको तुरंत लोन लेने के तरीके और लोन देने वाले ऐप्प के बारे बताया, जहा से कोई भी पर्सनल लोन के लिए आवदेन कर सकता है। इसके लिए बैंक जाने की जरुरत भी नहीं होगी, घर बैठे ही बहुत आसानी से प्रोसेस को फॉलो कर के लोन ले सकते है।

प्रत्येक लोन देने वाले ऐप्प की पात्रता, ऋण अवधि, ब्याज दर अलग अलग होती है। अगर आप भी लोन लेने की सोच रहे है तो इस से अहले थोड़ा रिसर्च जरूर करे, इसके साथ नियम और शर्तों को अच्छे से पढ़े।

उम्मीद करता है आपके लिए ये जानकारी हेल्पफुल रहेगी। अगर आप का इस से जुड़ा कोई सवाल हो तो comment कर के जरूर बताये।

SEO And Digital Marketing Tips पाने के लिए या फिर Blogging में सक्सेसफुल होने के लिए आप हमारे ब्लॉग Minidea को सोशल मीडिया Facebook पर जरूर फॉलो करें धन्यवाद।

Share This Article
Hello, friends मेरा नाम Neha Arya, Minide.co.in में Author & Co-founder हूँ. आप हमारे ब्लॉग को पढ़ते रहिये हम आपको नई - नई जानकारी उपलब्ध करते रहेंगे।
Leave a comment