Instagram Par Followers Badhane Wala App – बढ़ाये फोल्लोवेर्स

Neha Arya
11 Min Read
Instagram Par Followers Badhane Wala Apps

अगर आप भी अपने Instagram par Followers Badhana चाहते है तो एप्लीकेशन के जरिये बढ़ा सकते है। गूगल प्ले स्टोर पर आसानी से ऐसी कई Apps मिल जाएँगी। आप इन ऐप की मदद से आप 1 दिन में काम से कम 1000 फॉलोअर्स से भी ज्यादा बढ़ा सकते है।

ये तो सभी जानते है, कि इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए कई लोग बहुत मेहनत और अच्छे कंटेंट का उपयोग करते हैं। परन्तु अधिकतर लोग सफलता नहीं मिल पाती। आज के हमारे इस आर्टिकल में, हम आपको followers और likes बढ़ाने वाला application बताने वाले है।

जो अप्प्स आपको बिना पैसे खर्च किए रोज फॉलोअर्स बढ़ाने में मदद कर सकता हैं। इन एप्लीकेशन्स का उपयोग करके आप अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल को बड़ी तेजी से और बिना पैसे खर्च किये पॉप्युलर बन सकते हैं।

Best Instagram Par Followers Badhane Wala App

आप तो जानते ही है, कि इंस्टाग्राम पर फॉलोवर बढ़ाने वाली बहुत सारे अप्प्स आपको गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है, नहीं तो फिर इंटरनेट पर भी मिल जाते है। हमने अपने इस आर्टिकल में ऐसे ही सबसे बेस्ट 10 अप्प्स चुनकर आपके लिए लाये है, और जो भी अप्प आपको सबसे बेस्ट लगे वोह आप यह से भी डाउनलोड या प्लेस्टोर से भी डाउनलोड कर सकते है। तो चलिए इंस्टाग्राम पर फॉलोअर बढ़ाने वाले अप्प्स के बारे में जानते है।

1. Real Followers & Likes

Real Followers & Likes यह इंस्टाग्राम पर फॉलोवर बढ़ाने के लिए बहुत अच्छा ऐप है। यह आपको 40+ कैटेगरी के Hashtags मिलते हैं। जिससे आप अपने पोस्ट को काफी आकर्षक बना सकते हैं।

App NameReal Followers & Likes
Free Followers100+
Rating4.2/5 Stars
Download LinkGoogle Playstore

इस अप्प का उपयोग आप सही से करेंगे। तो आप कम समय में ही ऑर्गेनिक तरीके से अच्छे फॉलोअर्स बना सकते हैं। कुछ बेहतर Tags का इस्तेमाल करके अपनी पोस्ट को वायरल कर सकते हैं। इससे आपके पोस्ट पर लोगों की Reach बढ़ेगी।

Get Real Followers & Likes ऐप गूगल प्ले स्टोर पर मिलजायेगा। यह अप्प को 50 लाख लोग इस ऐप को डाउनलोड कर चुके हैं। इसकी बहुत अच्छी रेटिंग भी है।

2. Insta Followers Pro

Insta Followers Pro यह अप्प आपको अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फॉलोअर्स बढ़ाने में मदद करता है। इस अप्प की मदद से आप उन लोगों तक पंहुचा सकते है। जिसको आपके कंटेंट की आवश्यकता होती है। जिसको आपके कंटेंट से हेल्प मिले, और उन्हें फॉलो करने के लिए कहता है। यह ऐप आपको उन लोगों को भी खोजने में मदद करता है, जो आपकी पोस्ट को लाइक करते हैं।

App NameInsta Followers Pro
Free Followers100K+
Rating4.2 Stars
Download Linkwww.instafollowerspro.com

यह एक पॉपुलर वेबसाइट है, जहा पर आसानी से फोल्लोवेर्स बढ़ा सकते है। फोल्लोवेर्स बढ़ाने के लिए Coins को खरीदना होता है, जिसके बदले फोल्लोवेर्स को बढ़ा सकते है।

3. Real Followers & Likes Via Tag

Real Followers इस इंस्टाग्राम फॉलोअर बढ़ाने वाली एप्लीकेशन को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है। यह अप्प आपके आसानी से followers और likes दोनों बढ़ा सकते है। आपको जानकर हैरानी होगी की Real Followers & Likes via Tag application पर rating 4.7 star का है, यह अप्प गूगल प्ले स्टोर से 5 मिलियन से अधिक बार डाउनलोड किया जा चुका है। आप इस एप्लीकेशन का उपयोग करके, आप जल्दी से इंस्टाग्राम पर रियल फॉलोवर प्राप्त कर सकते हैं।

App NameReal Followers & Likes Via Tag
Free FollowersUnlimited
Rating4.8/5 Stars
Download LinkGoogle Play Store

इस ऐप में आपको फोल्लोवेर्स बढ़ाने के लिए आपको इस एप्लीकेशन पर 10000 से भी अधिक सुविचार लगभग 30 कैटेगरी से संबंधित आप्शन मिल जाते है। अपने Instagram profile में आप इनके सुविचारों का use करके भी Instagram followers बढ़ा सकते है |

आप इंस्टाग्राम अकाउंट पर बहुत जल्दी फॉलोअर्स बढ़ाना चाहते हैं। तो इसके लिए आपको एक बार जरूर Followers Gallery App को लाभ उठाना चाहिए। Followers Gallery App इसका मोबाइल ऐप के साथ-साथ अपनी एक वेबसाइट भी है।

App NameFollowers Gallery
Free FollowersUnlimited
Rating4.2/5 Stars
Download Linkwww.insfollowup.com

जो की इस प्रकार है, इस पर इंस्टाग्राम फॉलोवर्स बढ़ाने के लिए सबसे पहले आपको Followers Gallery App को इनके ऑफिशल वेबसाइट insfollowup.com से डाउनलोड करना होगा। इसके बाद आपको इस ऐप में अपना Fake Instagram Account से लॉगिन करना होगा। अगर आप इनके वेबसाइट से फॉलोवर्स लेते हैं। तो इसके लिए आपको पैसे देने पड़ेंगे। इसलिए की यह अपने वेबसाइट पर फॉलोअर्स सिर्फ Paid ही बेचते हैं। इसमें आपको दूसरे के अकाउंट को फॉलो और पोस्ट को लाइक करके Coin को इकट्ठा करना होगा। इन कॉइन उपयोग करके आप फ्री में इंस्टाग्राम फॉलोअर्स ले सके।

5. Asia Followers

Asia Followers यह अप्प इंस्टाग्राम फॉलोअर बढ़ाने के लिए इतनी अच्छी एप्लीकेशन है। कि, इसे अभी तक 1 मिलियन से अधिक लोगों ने डाउनलोड कर लिया है। इस अप्प की मदद से आप झटपट अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फॉलोवर बड़ा सकते हैं। यह एप्लीकेशन का उपयोग सिर्फ हमारे इंडिया देश में नहीं, बल्कि आप एशिया के अन्य देशों में भी इंस्टाग्राम फॉलोवर्स बढ़ाने के कर सकते है।

App NameAsia Followers
Free Followers5K/Day
Rating4.5/5 Stars
Download Linkasiafollower.com

यह आपको कोइन्स लेने की आवश्यकता होती है। इसी के आधार पर आप फॉलोवर बढ़ा सकते हैं। इस एप्लीकेशन का यूजर इंटरफेस बहुत ही आसान है। आप आसानी से इसका इस्तेमाल कर सकते हैं, और इसका लाभ उठा सकते है, और इंस्टाग्राम पर फॉलोअर बढ़ा सकते हैं। इसमें एप्लीकेशन का डाउनलोडिंग लिंक भी प्रदान किया गया है। इस लिंक से आप एशिया फॉलोअर एप्लीकेशन को डाउनलोड कर सकते है।

6. Ins-Followers By Hashtag

Ins-Followers अगर आपकी कोई भी पोस्ट वायरल नहीं होती है, तो उसका मतलब की अपने अपनी पोस्ट में treading hashtags का उपयोग नहीं किया है। यह पर आपके इंस्टाग्राम अकाउंट पर ऑटोमेटिक कोई भी फॉलोअर्स नहीं भेजा जाता है, बल्कि आपकी इंस्टाग्राम अकाउंट पर 100% Real और Genuine Followers बढ़ाने में मदद करता है। यह आपको इंस्टाग्राम के Manually फॉलोअर्स बढ़ाने में मदद करता है।

App NameIns-Followers By Hashtag
Free FollowersUnlimited
Rating4.7/5 Stars
DownloadGoogle Play Store

अब बात करते है कि treading hashtags लाए कहा से। तो इसके लिए Hashtags AI : Follower booster app की मदद से आप अपनी पोस्ट के लिए टॉपिक बताकर treading hashtags generate प्राप्त कर सकते है। यह अप्प आपके लिए न सिर्फ Instagram पर ही नहीं, बल्कि facebook, twitter, youtube, linkedin, pinterest और shapchat पर use करते है।

7. NS Followers

NS Followers यह आपको इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स बढ़ाने में काफी मदद करता है। इस ऐप का इस्तेमाल करने के लिए आपको पहले अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को इस ऐप से जोड़ना होगा। इसके बाद आप इस ऐप की मदद से दूसरे लोगों के पोस्ट पर लाइक और कमेंट कर सकते हैं। इसके अलावा, आप इस ऐप की मदद से दूसरे लोगों को फॉलो भी कर सकते हैं।

App NameNS Followers
Free FollowersUnlimited
Rating4.5/5 Stars
Download LinkApk Website

इस अप्प का उपयोग करने के लिए कुछ नियमों का पालन करना होगा। जैसे की आप उन्ही लोगों के पोस्ट पर लाइक और कमेंट करें सकते है। जो पोस्ट आपके रुचि के हों। और इसके साथ यह भी ध्यान रखना होगा, कि आप उन ही लोगों को फॉलो करें जिनके अकाउंट की प्रोफाइल पिक्चर और बायो क्रिएटिव हो।

8. TopFollow-Tags

Top Follow यह एक अच्छा और रियल फॉलोअर्स बढ़ाने वाली ऐप है। ये अप्प गूगल प्ले स्टोर पर बहुत ही आसानी से मिल जायेगा। 10 लाख से भी ज्यादा लोगों ने ये डाउनलोड कर लिया है।

App NameTopfollow-Tags
Free FollowersUnlimited
Rating4.5/5 Stars
Download LinkGoogle Play Store

14 हजार लोगों ने 4.5 का रेटिंग दी है। यह अप्प अपने इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स और लाइक बढ़ाने के लिए बहुत ही अच्छा प्रचलित अप्प है। इसका उपयोग करके बहुत लोगों ने अपने इंस्टाग्राम आईडी पर फॉलोअर्स और लाइक बढ़ाये है। तो चलिए आपको इस ऐप के बारे में Table फॉर्मेट में overview देते हैं।

9. Jet Followers

Jet Followers यह ऐसी एप्लीकेशन है। इसमें आपको फॉलोवर बूस्ट करने का ऑप्शन प्राप्त होता है। इसकी मदद से आप एक ही बार में जितना चाहे उतना फॉलोवर अपने इंस्टाग्राम आईडी पर प्राप्त कर सकते हैं। यह आपके Organic Growth में भी काफी मदद करती है।

App NameJet Followers
Free FollowersUnlimited
Rating4.2/5 Stars
Download LinkApk Website

जब आप Jet Follower अप्प को फर्स्ट टाइम डाउनलोड करेंगे। तो आपको 50 फॉलोअर्स फ्री में मिल जाते हैं, और इस अप्प में आपको किसी भी सिक्का या फिर क्रिस्टल की भी आवश्यकता नहीं पड़ती है। अगर आप इंस्टाग्राम के अलावा अन्य सोशल मीडिया चलाते हैं, और उस पर भी फॉलोअर बढ़ाना चाहते हैं, तो इसी अप्प को काम में ले सकती है।

यदि आप हमारी वेबसाइट के नवीनतम अपडेट प्राप्त करना चाहते हैं, तो Minidea को Subscribe जरूर करे। साथ ही हमें Facebook पर जरूर Follow करे।

Share This Article
Hello, friends मेरा नाम Neha Arya, Minide.co.in में Author & Co-founder हूँ. आप हमारे ब्लॉग को पढ़ते रहिये हम आपको नई - नई जानकारी उपलब्ध करते रहेंगे।
Leave a comment