फोन में स्लो चल रहा इंटरनेट? बस चेंज कर दें ये सेटिंग

स्लो मोबाइल इंटरनेट स्पीड काफी परेशान करती है. इसकी वजह से कई काम अटक जाते हैं. अगर आप भी इसका सामना कर रहे है तो ये सेटिंग जरूर करे.

हम आपको कुछ ऐसे तरीकों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनसे आप अपनी मोबाइल इंटरनेट स्पीड को फास्ट बना सकते हैं.

फोन इंटरनेट की स्पीड को बढ़ाने के लिए आपको फोन की कैश मेमोरी को क्लियर कर देनी चाहिए.

कई ऐप्स बैकग्राउंड में लगातार डेटा का कंज्यूम करते रहते हैं. फोन इस्तेमाल के समय ज्यादातर ऐप्स को बंद कर दें.

Mobile Networks में Network operator में जाने के बाद Select automatically को ऑफ करके मैन्युअली इसे अपने सर्विस प्रोवाइडर का चयन करे.

अपने स्मार्टफोन में मोबाइल नेटवर्क को सेलेक्ट करके 4G या 5G सेलेक्ट कर लें. इसमें जिस कनेक्शन में तेज इंटरनेट स्पीड मिलती है उसको ही सेट करें.

ऐसी और वेब स्टोरी के लिए क्लिक करे