Microsoft Copilot का नहीं है कोई जवाब, ये 5 कारण बनाते हैं खास

अब AI टूल्स हमारी जिंदगी का हिस्सा बन चुके हैं. बाजार में ChatGPT, Microsoft Copilot, Google Gemini जैसे ऑप्शन्स देखकर सिर चकरा जाता है, किकिस टूल का इस्तेमाल करे.

हम आपको Google Gemini से बेहतर AI टूल Microsoft Copilot इस्तेमाल करने की सलाह देंगे

Google Gemini ज्यादातर एक स्टैंडअलोन चैटबॉट की तरह काम करता है. इसके जरिये डॉक्यूमेंट्स बनाना, डेटा एनालिसिस करना या ईमेल मैनेज करने वाले काम किये जा सकते है.

Microsoft 365 के साथ बेजोड़ कनेक्शन

Copilot को Microsoft ने बिजनेस यूजर्स के लिए तैयार किया है, जो डेटा प्रोटेक्शन के लिए इंडस्ट्री स्टैंडर्ड्स का पालन करता है. Copilot ट्रस्ट का भरोसा देता है और ौरी तरह से सुरक्षित है.

एंटरप्राइज-लेवल सिक्योरिटी

Copilot का “Recall” फीचर्स इसे सबसे अलग बनाता है. यह आपके डिजिटल मेमोरी बूस्टर की तरह काम करता है.

“Recall” और “Graph-Based AI”

अगर आप ग्रुप में काम करते हैं, तो Copilot आपकी जिंदगी को आसान बना देगा. टीम प्रोडक्टिविटी टूल्स में वो Copilot का मुकाबला नहीं कर सकता. 

बेहतर कॉलैबोरेशन टूल्स

ऐसी और वेब स्टोरी के लिए क्लिक करे